Physical Address
Medanta road, Vijay nagar, Indore (M.P.)
Physical Address
Medanta road, Vijay nagar, Indore (M.P.)
शेयर मार्केट के बारे में सब ने सुना होगा लेकिन जानकारी न होने की वजह से अधिकांश लोग इससे दूर ही रहते है | इस पोस्ट (SHARE MARKET KAISE SIKHE 2023 ,FREE AND BEST WAY) में हम इन्ही दुविधाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे | यह जानने का प्रयास भी करेंगे की seyar market kya hai ?
शेयर मार्किट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से केवल 2% भारतीय ही जुड़े हुए है | जबकि अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशो में ये संख्या 30 से 40 % तक है | इसका तात्पर्य है की अभी इस सेक्टर में काफी गुंजाईश है | इसे आप एक अवसर की तरह देखे और शेयर मार्केट से डरने के बजाये इसे एक अवसर की तरह देखे |
शेयर मार्केट को सीखने के लिए सबसे पहले किताबो का अध्ययन आवश्यक है | कुछ बेहद अच्छे बुक्स की सूची नीचे दी जा रही है |
BASIC BOOKS FOR SHARE MARKET KAISE SIKHE 2023 ,FREE AND BEST WAY
1.1 THE INTELLIGENT INVESTOR – BENJAMIN GRAHAM
1.2 THE WARREN BUFFETT WAY – ROBERT G. HAGSTROM
1.3 HOW TO MAKE MONEY IN STOCKS – WILLIAM J. O NEIL
1.4 ONE UP ON WALL STREET- PETER LYNCH
1.5 INVESTONOMY – PRANJAL KAMRA
1.6 BASICS OF SHARE MARKET – ARVIND ARORA
1.7 STOCK MARKET में निवेश और ट्रेडिंग के सीक्रेट्स – स्वामीनाथन अन्नामलाई
1.8 OPTION TRADING से पैसो का पेड़ कैसे लगाए– MAHESH CHANDRA KAUSIK
1.9 स्टॉक मार्किट से मैंने 0 से 10 करोड़ कैसे कमाए – निकोलस दर्वास
1.10 टेक्निकल एनालिसिस और CANDLE STICK की पहचान – रवि पटेल
शेयर मार्केट कैसे सीखें ?
किसी भी नई चीज़ को सिखने के लिए लोगो से मित्रता करना जरुरी होता है जो उस फील्ड के एक्सपर्ट होते है | यदि कोई व्यक्ति स्टॉक ब्रोकर है या शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ है तो उससे जान पहचान बनाये |
जिससे आपको कई ऐसी चीजे सिखने को मिलेगी जो सामान्य रिटेल इन्वेस्टर को पता नहीं होती है |
शेयर मार्केट कैसे सीखें ?
वैल्यू इन्वेस्टमेंट के लिए यू ट्यूब CHANNEL’S
1.0 FINOLOGY (PRANJAL KAMRA)
2.0 ASSET YOGI
3.0 CA ARCHANA PHADKE RANADE
4.0 AKSHAT SHRIVASTAVA
5.0 GROWW
ट्रेडिंग के लिए यू ट्यूब चैनल
1.0 PUSHKAR RAJ THAKUR
2.0 STOCK EDGE (VIVEK BAJAJ)
3.0 POWER OF STOCKS
4.0 GHANSHYAM TECH
5.0 IITIAN TRADER
शेयर मार्केट कैसे सीखें ?
इसके साथ ही आप ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते है ताकि आप SHARE MARKET KAISE SIKHE 2023 ,FREE AND BEST WAY का डीप एनालिसिस कर सके | इनमे से प्रमुख कोर्स इस प्रकार है –
4.1 NSIM AND NFSC CERTIFICATION COURSE
4.2 BSE INSTITUTE CLASSROOM COURSE
4.3 FINOLOGY QUEST
लेकिन आप इन कोर्सेज के अलावा ऊपर दिए गए यूट्यूब चैनल्स की प्ले लिस्ट से भी स्टॉक मार्केट के बारे में सीख सकते है |
शेयर मार्केट कैसे सीखें ?
फंडामेंटल एनालिसिस करने के लिए आप निम्नलिखित APPS की मदद ले सकते है |
5.1 MONEY CONTROL
5.2 FINOLOGY TICKER
5.3 TICKER TAPE
5.4 SCREENER
ETC.
फंडामेंटल एनालिसिस में निम्न बातों का ध्यान रखा जाता है |
(A) RETURN ON CAPITAL EMPLOYED >20( जितना ज्यादा उतना अच्छा )
(B) RETURN ON EQUITY > 20( जितना ज्यादा उतना अच्छा )
(C) PLEDGED PERCENTAGE < 10( जितना कम उतना अच्छा )
(D) SALES GROWTH 3 years> 10
(E) PROFIT GROWTH 3 years > 12
(F) DEBT TO EQUITY RATIO < 1 ( जितना कम उतना अच्छा )
(G) PROMOTER HOLDING 50 % से अधिक होना चाहिए यदि कम है तो( PROMOTER HOLDING ,FII AND DII ) की कुल हिस्सेदारी 50% से अधिक होना चाहिए | उदा – इनफ़ोसिस
इसके साथ ही ऊपर दिए गए APPS की मदद से भी आप स्टॉक सिलेक्शन कर सकते है |
शेयर मार्केट कैसे सीखें ?
6.1 टेक्निकल एनालिसिस में सबसे पहले आपको चार्ट देखना है जिसे प्राइस एक्शन चार्ट भी कहते है |
6.2 इसके लिए आप TRADING VIEW APP की मदद ले सकते है |
6.3 चार्ट्स को डेली , वीकली , 15 MIN, 5MIN पर देखे |
6.4 पेपर ट्रेडिंग का अभ्यास करें |
6.5 STOP LOSS जरूर लगाए |
6.6 शुरुआत में इक्विटी मार्केट में ही ट्रेड करें न की FUTURE AND OPTION में |
आप कुछ यू ट्यूब चैनल जैसे – पुष्कर सिंह ठाकुर , पावर ऑफ़ स्टॉक , घनश्याम टेक देख सकते है | इसके साथ ही आप कुछ अच्छे ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्सेज ले कर ट्रस्डिंग आराम से सिख सकते है |
शेयर मार्केट बेसिक्स में सबसे पहले आपको VALUE INVESTMENT, TRADING AUR IPO के बारे में सीखना चाहिए | VALUE INVESTMENT में सबसे पहले आपको बेसिक BALLANCE शीट देखने आना चाहिए | TRADING सिखने के लिए सबसे पहले आपको प्राइस एक्शन चार्ट देखने आना चाहिए | आईपीओ वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कंपनी पहली बार अपने शेयर ,पब्लिक के लिए इशू करती है|
नहीं, शेयर मार्केट सीखना बहुत आसान है | इसके लिए आप यू ट्यूब देख सकते है साथ ही आप अच्छे वेबसाइट जैसे – MONEYCONTROL.COM इत्यादि की मदद ले सकते है | शेयर मार्केट से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट पढ़ सकते है |
शेयर मार्केट से सम्बंधित खबरों को देखे और सुने , साथ ही मार्केट को ANALYSE करने की कोशिश करें |
यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया तो दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें |