PRADHANMANTRI MUDRA YOJNA

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 | PRADHANMANTRI MUDRA YOJNA(PMMY) 2023 IN HINDI BEST INFORMATION

इस योजना PRADHANMANTRI MUDRA YOJNA की शुरुआत GOVERNMENT OF INDIA के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिना किसी गिरवी (COLLATERAL) के सूक्ष्म और लघु उद्योग को धन उपलब्ध कराना | इस योजना के तहत अधिक से अधिक रोजगार सृजन की कोशिश की जा रही है ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सके | PMMY के अंतर्गत 10 लाख तक का लोन Banks, NBFC, Micro finance इंस्टीटूशन द्वारा सूक्ष्म और लघु उद्योगों को प्रदान की जाती है |

PM MUDRA YOJNA

TABLE OF CONTENT FOR PRADHANMANTRI MUDRA YOJNA

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य (PURPOSE OF PRADHANMANTRI MUDRA YOJNA)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों को फॉर्मल इकानामी में लाना और संस्था गत लोन की प्राप्ति बैंक , N.B.F.C., MFI के माध्यम से करवाना | जिससे ये मशीन की खरीददारी , कैपिटल की आवश्यकता पूर्ति , व्यापार का विस्तार कर सके | PMMY की सहायता से समाज के वंचित समूहों (SC, ST, WOMEN) का वित्तीय समावेशन (फाइनेंसियल इन्क्लुशन) किया जाता है |

महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान (FOCUS ON WOMEN)

देश की आधी आबादी का GDP में योगदान केवल 18% है | इस योजना में महिलाओं को विशेष महत्व दिया जा रहा है जिससे वे आसानी से 10 लाख तक बिना कोलैटरल के लोन आसानी से प्राप्त कर सके | तमिलनाडु और बिहार ने महिलाओ को सबसे ज्यादा मुद्रा लोन वितरित किये है | इस योजना में महिला स्वयं सहायता समूह को विशेष महत्व दिया जा रहा है |

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?( HOW TO APPLY FOR MUDRA LOAN )

ONLINE PROCESS

1.0 पहचान पत्र
2.0 एड्रेस प्रूफ
3.0 हस्ताक्षर
4.0 पासपोर्ट साइज फोटो
5.0 Business Address

ऑनलाइन Application करने के लिए PM MUDRA के ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.mudra.org.in/) या उदय मित्र पोर्टल https://udyamimitra.in/
पर लोग इन कर सकते है |

मुद्रा लोन के प्रकार ( Types of Mudra Loan )

1.0 शिशु -Rs. 50,000/- तक का लोन
2.0 किशोर – Rs. 50,001 से Rs. 5,00,000/- तक का लोन
3.0 तरुण -Rs. 5,00,001 से Rs. 10,00,000/- तक का लोन

मुद्रा लोन हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स (NECESSARY DOCUMENTS FOR PRADHANMANTRI MUDRA YOJNA)

शिशु लोन के लिए

पहचान पत्र – पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राविंग लाइसेंस/ वोटर आई डी
एड्रेस प्रूफ – टेलीफोन बिल्स / संपत्ति कर रसीद पिछले 2 महीने का / बिजली बिल / आधार कार्ड/ वोटर आई डी/ पासपोर्ट
पासपोर्ट साइज़ फोटो -2 ( 6 महीने से अधिक पुरानी नहीं )
ख़रीदे जाने वाले मशीनों का कोटेशन
SC / ST / OBC / Minority का प्रमाण पत्र यदि आप उस वर्ग से सम्बंधित है |

किशोर और तरुण लोन के लिए

  • पहचान पत्र – पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राविंग लाइसेंस/ वोटर आई डी
  • एड्रेस प्रूफ – टेलीफोन बिल्स / संपत्ति कर रसीद पिछले 2 महीने का / बिजली बिल / आधार कार्ड/ वोटर आई डी/ पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो -2 ( 6 महीने से अधिक पुरानी नहीं )
  • ख़रीदे जाने वाले मशीनों का कोटेशन
  • SC / ST / OBC / Minority का प्रमाण पत्र यदि आप उस वर्ग से सम्बंधित है |
  • आवेदक आर्थिक रूप से दिवालिया न हो |

मुद्रा योजना के लिए जरुरी पात्रता (ELIGIBILITY FOR PRADHANMANTRI MUDRA YOJNA)

  • व्यक्तिगत
  • PROPRIETARY
  • पार्टनरशिप फर्म
  • प्राइवेट कंपनी
  • पब्लिक कंपनी
  • अन्य लीगल फर्म

इसके साथ ही आवेदक का पुराना क्रेडिट स्कोर अच्छा हो और वह BANKRUPT न हो |

मुद्रा लोन पर ब्याज दर (INTEREST RATE OF MUDRA LOAN)

ब्याज दर बैंक्स के हिसाब से बदलते रहते है | इसके साथ ही आपके फाइनेंसियल बैकग्राउंड और CATAGORY पर भी ये निर्भर करता है की banks किस दर पर लोन देना चाहती है । इस लोन को पाने के लिए आपको गिरवी (कोलैटेरल ) रखने की आवश्यकता नहीं है |

मुद्रा योजना के लाभ (BENEFITS OF MUDRA YOJNA)

1.0 भारतीय उद्यमियों को बढ़ावा देना |
2.0 भारत में रोजगार का सृजन करना |
3.0 महिलाओ को प्राथमिकता देना |
4.0 भारत के G.D.P. में वृद्धि करना |
5.0 सूक्ष्म और लघु उद्योगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना |

FAQ

What is Mudra Yojana?

इस योजना के अंतर्गत ,सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बिना किसी कोलैटेरल के 10 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है

How to avail mudra loans under Pradhan Mantri Mudra Yojana?

आप बैंको , NBFC , MFI जैसे वित्तीय संस्थाओ में जा कर या ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से एवं जरुरी दस्तावेज उपलब्ध करा कर इस योजना का लाभ ले सकते है |
संपूर्ण जानकारी के लिए ये पोस्ट पूरा पढ़े |

अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शैयर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *