MRF SHARE PRICE

MRF Share Price in 1990. MRF का शेयर प्राइस 1 लाख के स्तर पर |

आज से 33 साल पहले MRF का शेयर प्राइस ( MRF Share Price in 1990 )Rs. 332 था | अगर उस समय आपने इस शेयर में 1 लाख रूपए लगाए होते तो आज वह 3 करोड़ रूपए हो जाते |

MRF SHARE PRICE IN 1990


MRF के शेयर ने 13/06/2023 अर्थात मंगलवार को 1 लाख को पर कर लिया | इंडियन stock market में 1 लाख के स्तर को छूने वाला ये पहला स्टॉक है |

MRF Share Price History

MRF ( Madras Rubber Factory ) एक भारतीय मल्टी नेशनल कंपनी है , जिसकी स्थापना 1946 में K. M. Mammen Mappillai द्वारा चेन्नई में की गयी थी |

1980 के दशक में MRF ने भारतीय टायर मार्केट में अपना प्रभुत्त्व स्थापित कर दिया था क्योंकि इन्होंने टायर के एडवांसमेंट में बेहद शोध व अनुसन्धान किये |

MRF ने पहली बार भारत में रेडियल टायर को निजी व कमर्शियल वाहनों के लिए लाया | M.R.F. मोटरसाइकिल , स्कूटर , ट्रक , बस के टायर का निर्माण करती है |

MRF Share Price in 1990 से अब तक

MRF Share Price 1990 में 332 रूपए , सन 2000 के आते तक 2530 रूपए ,सन 2010 में 9000 , 2023 में 1 लाख तक पहुंच गया |

MRF शेयर इतना महंगा क्यों ? ( Why M.R.F. Shares are so high ?)

दूसरी कंपनियां शेयर प्राइस के बढ़ने पर अपने निवेशकों फायदा पहुँचाने के लिए शेयर स्प्लिट करती है , जिससे शेयर के दाम कम हो जाते हैं, लेकिन M.R.F. ऐसा नहीं करता करती है | इसी कारण M.R.F. के शेयर इतने महंगे होते हैं |

MRF Share Price का Fundamental Analysis .

Market Cap – 42485 Cr.

Current Price – 100100 Rs.

Year High / low – 100887/ 65878 Rs.

Stock P/E – 55.2

Dividend yield – 0.15%

ROCE – 7.94%

ROE – 5.35%

कंपनी का शेयर प्राइज़ एक्सपेंसिव है क्योकि यह बुक वैल्यू के 2.8 गुना है |

कंपनी ने पिछले 5 साल में 9% का सेल ग्रोथ दिखाया है |

मार्च 2023 के Quarterly resuls के अनुसार –
Promoter holdings-27.85%
FII – 18.05%
DII- 11.65%
Public- 42.45%

Conclusion-

इस पोस्ट से हमने MRF SHARE PRICE IN 1990 के इतिहास और वर्तमान को जानने का प्रयास किया है | अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो कृपया दोस्तों के साथ इसे शेयर करें | धन्यवाद्

FAQ- MRF SHARE PRICE IN 1990 से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल –

What is the Share Price of MRF ?

किसी शेयर का प्राइज़ प्रतिदिन बदलते रहता है | हाल ही में 13/06/2023 को MRF ने एक लाख के प्राइज को छूआ था |

What is the market cap of MRF ?

मार्केट में कुल उपलब्ध Tradable share की कीमत को मार्केट कैपिटलाइजेशन कहते हैं | इस समय MRF का market capitalization लगभग 42485 करोड़ है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *