Physical Address
Medanta road, Vijay nagar, Indore (M.P.)
Physical Address
Medanta road, Vijay nagar, Indore (M.P.)
हेलो दोस्तों मैं अभिलाष आपको इस टॉपिक Credit card kya hota hai in hindi, Best & new 2023 के बारे मै कुछ जानकारी साझा करना चाहता हूँ |
Credit card एक ऐसा कार्ड होता है , जिसके द्वारा कस्टमर को 45 से 50 दिन के लिए ब्याज (interest) मुक्त शॉपिंग की सुविधा प्राप्त होती है | इसमें ग्राहक को प्रत्येक महीने की निश्चित तिथि को क्रेडिट कंपनी के बिल का भुगतान करना होता है नहीं तो अत्यधिक ब्याज की भरपाई करनी होती है |
ये कंपनी वार्षिक रूप से औसतन 35 से 40 परसेंट का ब्याज लेती है | इससे बचने के लिए समय पर भुगतान करना जरुरी होता है | कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनी एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी लगाती है | ग्राहक को 2 से 5 % के कॅश बैक की प्राप्ति भी होती है |
1.1 40 से 50 दिनों के लिए ब्याज मुक्त शॉपिंग की सुविधा प्राप्त होती है | |
1.2 समय पर भुगतान करने पर क्रेडिट कंपनी द्वारा कैशबैक 2-5 %, गिफ्ट कार्ड , रिवार्ड , डिस्काउंट जैसे ऑफर का लाभ होता है | |
1.3 क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप एटीएम पर कॅश की निकासी भी कर सकते है | |
1.4 क्रेडिट कार्ड आपको आपात कालीन अवसर में धन उपलब्ध करवाता है | |
1.5 क्रेडिट कार्ड ग्राहक को एयरपोर्ट लाऊंज की मुफ्त सुविधा वर्ष में दो या तीन बार प्राप्त होती है| |
1.6 क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान करने पर सिबिल स्कोर में सुधर होता है जिससे आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है | |
1.7 ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको डिस्काउंट प्राप्त होता है | |
1.8 आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान को इ ऍम आई में बदल सकते है | |
1.9 किसी महंगे चीज की खरीदारी को आप नो कॉस्ट इ ऍम आई में बदल सकते है | |
10 कई कंपनी क्रेडिट कार्ड लेने पर TERM INSURANCE और ACCIDENTAL COVER का लाभ भी प्रदान करती है | |
2.1 क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने पर 4% मासिक से लेकर 40% वार्षिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है | |
2.2 एटीएम से कॅश निकलने पर भुगतान की तिथि तक का ब्याज प्रत्येक दिन के हिसाब से देना पड़ता है | |
2.3 क्रेडिट कार्ड होने से बिना जरुरत के खरीददारी की बुरी लत लग सकती है | |
2.4 क्रेडिट कार्ड का धन एक प्रकार से लोन ही होता जिसका भुगतान करना होता है | |
2.5 भारत में वित्तीय जानकारी ( FINANCIAL KNOWLEDGE) बहुत कम होता है जिसके कारन क्रेडिट कार्ड के ज्यादा उपयोग का खतरा बना रहता है | |
2.6 कई बार बिल के भुगतान न कर पाने पर रिकवरी एजेंट द्वारा परेशान किया जाता है | |
2.7 कई क्रेडिट कार्ड में एनुअल फीस भी देना पड़ता है | |
3.1 कॅश बैक क्रेडिट कार्ड – इस प्रकार के कार्ड का उपयोग करने से ग्राहक को 2 से 5 % तक का कैशबैक प्राप्त होता है |
3.2 ट्रेवल क्रेडिट कार्ड – इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपको फ्लाइट बुकिंग ऑफर , ट्रेवल खर्चो को कम करने में मदद मिलती है |
3.3 सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड – इस क्रेडिट कार्ड में आपके जमा धन को एक कोलैटरल की तरह उपयोग किया जाता है जिसके द्वारा आप जब बिल का भुगतान नहीं करते है तो क्रेडिट कार्ड कंपनी आपके अकाउंट के पैसो को रख सकती है |
3.4 शॉपिंग क्रेडिट कार्ड – इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से नो कॉस्ट इ ऍम आई की सुविधा , रिवार्ड्स , बोनस , डिस्काउंट आदि सुविधा का लाभ होता है |
क्रेडिट कार्ड (credit card kya hota hai in hindi best & new 2023) और डेबिट कार्ड दोनों ही प्लास्टिक कार्ड होते है जो बैंकिंग प्रक्रिया में उपयोग किये जाते है | क्रेडिट कार्ड में पैसा लोन के रूप में मिलता है जिसका भुगतान बाद में किया जाता है जबकि डेबिट कार्ड में उन्ही पैसो का उपयोग आप कर सकते है जो आपके अकाउंट में होता है |
Credit card kya hota hai in hindi best & new 2023 मुख्यतः 8 प्रकार के चार्ज होते है |
5.1 बॅलन्स ट्रांसफर फी |
5.2 एनुअल फी |
5.3 लेट पेमेंट फी |
5.4 विदेश ट्रांसफर शुल्क |
5.6 नगद एडवांस शुल्क |
5.7 इंटरेस्ट चार्ज |
5.8 ओवर लिमिट चार्ज |
Credit card kya hota hai in hindi best & new 2023 article
में हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड किस बैंक का लेना चाहिए | पहले आपको क्रेडिट शुल्क के बारे में जानकारी होनी चाहिए की किस कार्ड की वार्षिक शुल्क कम से कम है और ग्रेस पीरियड सबसे ज्यादा है | किस कार्ड पे सबसे ज्यादा कॅश बैक और ऑनलाइन डिस्काउंट मिल रहा है |
Credit card kya hota hai in hindi best & new 2023
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने वाला कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए | वह किसी नौकरी या व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए और भारतीय होना चाहिए |
क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन तब करना चाहिए जब आप के पास भुगतान करने के लिए पैसे हो नहीं तो आप डेब्ट ट्रैप में फस सकते है | आप की फाइनेंसियल नॉलेज भी अच्छी होनी चाहिए ताकि आप अपने खर्च करने की सीमा पर अंकुश लगा सके | यदि आप इन सभी बातो पर खरा उतरते है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन जरूर करे |
क्रेडिट कार्ड एक ऐसा प्लास्टिक कार्ड होता है जो कुछ निश्चित समय के लिए लोन उपलब्ध कराता है | उसे हमें एक निश्चित समय में वापस करना होता है |
ऑनलाइन पेमेंट , स्वाइप करना , आपात काल की स्तिथि में धन उपलब्ध कराना , रिवॉर्ड पॉइंट्स , कैशबैक ,CIBIL स्कोर ETC.
Credit कार्ड के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें –
(a)Eligibility( योग्यता चेक करें ) जैसे – न्यूनतम सालाना आय |
(b)online या बैंक शाखा में जा कर फॉर्म भरे |
(c) जरुरी दस्तावेज उपलब्ध कराये |
एक अच्छे CIBIL क्रेडिट स्कोर से लोन आसानी से मिल जाता है |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो कृपया कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर करें | धन्यवाद